भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली कस्बा अन्तर्गत इटावा-कन्नौज हाईवे स्थित मोहल्ला कृष्णा नगर में बीते दिन शुक्रवार की रात्रि एक बस की टक्कर से घटना स्थल पर ही हुई बालक की मौत के बाद भरथना पुलिस ने बस व अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जाँच पड़ताल शुरू करदी है।
भरथना कस्बा अन्तर्गत ग्राम नगला गुदे सम्पर्क मार्ग पर स्थापित कांशीराम कॉलोनी निवासी सुनील कुमार ने भरथना पुलिस को प्रार्थना पत्र में बताया कि विगत दिवस शुक्रवार की रात्रि उसका बेटा अंकुश कुमार अपनी साइकिल से कस्बा भरथना जाने को घर से निकला था। जैसे ही अंकुश की साइकिल हाईवे के मोहल्ला कृष्णा नगर पहुँची इसी बीच एक बस ने अंकुश में टक्कर मारदी जिसमे उसके पुत्र अंकुश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। हालांकि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया था।
पीड़ित पिता के प्रार्थना पत्र के आधार पर भरथना पुलिस ने बस व अज्ञात चालक के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर घटना की जांच पड़ताल शुरू करदी है।