इटावा। इटावा के दो शिक्षकों को आगामी 4 फरवरी को लखनऊ में आयोजित निपुण भारत मिशन शैक्षिक गुणवत्ता सेमिनार में सम्मान किया जाएगा।
यह जानकारी शिक्षा विभाग के महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने सभी जनपद के बीएसए को पत्र जारी कर दी है।
आपको बतादें परिषदीय शिक्षकों के स्वप्रेरित ऊर्जावान,टेक्नोसेवी स्वतः स्फूर्त समूह एडूलीडर्स यूपी द्वारा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में आगामी 4 फरवरी को उद्यमिता विकास संस्थान लखनऊ के आडिटोरियम में “निपुण भारत शैक्षिक गुणवत्ता सेमिनार एवं एडूलीडर्स यूपी अवार्ड ” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें टीम एडूलीडर्स यूपी द्वारा प्रदेश के सभी 75 जनपदों में उल्लेखनीय कार्य कर रहे 150 चिहिन्त शिक्षको को एडूलीडर्स यूपी अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
जिसमें जनपद इटावा के भरथना विकास खण्ड क्षेत्र की शिक्षिका संतोष कुमारी प्रधानाध्यापक कन्या प्राथमिक विद्यालय पुराना भरथना सहित ताखा के एक शिक्षक को राज्य स्तरीय एडुलीडर्स अवार्ड 2022 से सम्मानित किया जाएगा। दोनों शिक्षकों को अपने विद्यालय में छात्र नामांकन में वृद्धि, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, नवाचारों और अनेक उत्कृष्ट कार्यों के लिए लखनऊ में सम्मानित किया जाएगा।
समग्र शिक्षा उत्तर प्रदेश के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम के आयोजन को महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने अनुमति देते हुए सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को 150 शिक्षको की सूची जारी कर दी है। महानिदेशक विजय किरन आनंद ने एडूलीडर्स यूपी द्वारा समस्त 75 जनपदों से चिह्नित 150 शिक्षको की सूची जारी करते हुए सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों से उक्त शिक्षको को कार्यक्रम में प्रतिभाग कराने का निर्देश भेज दिया है। इस वर्ष आयोजित कार्यक्रम में सभी 75 जनपदों के 150 शिक्षको के कार्यों का प्रस्तुतिकरण व उन्हें एडूलीडर्स अवार्ड राज्य की राजधानी में महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद व अन्य गणमान्य अतिथियो द्वारा प्रदान किया जाएगा।