इटावा।मित्तल परिवार द्वारा 19 जनवरी से 26 जनवरी के बीच रामलीला रोड पर श्री राम समारोह स्थल पर संपन्न हुई। श्रीमद्भागवत कथा के उपरांत कार्यक्रम स्थल पर महाप्रसाद के रूप में विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जिसका शुभारंभ इटावा के प्रतिष्ठित समाजसेवी पंकज तिवारी बबलू महिंद्रा के द्वारा किया गया। किरन मित्तल,आनंद मित्तल,मुकुंद मित्तल,दीपक मित्तल प्रिया मित्तल,कोमल मित्तल व हर्षिता मित्तल ने इस अवसर पर भगवत कथा आयोजन में सहयोग करने वाले अपने सभी इष्ट मित्रों व सहयोगियों तथा कथा व्यास डॉ. संजय कृष्ण “सलिल जी” की इटावा में ही आगामी भागवत कथा कराने का संकल्प लेने वालों के प्रति ह्रदय से आभार व्यक्त किया।दोपहर से आरंभ हुए भंडारा प्रसाद में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने दिव्य महाप्रसाद ग्रहण किया।सहयोग करने वालों में अल्पना गुप्ता,लीना गुप्ता कीर्ति अग्रवाल,हरिओम गुप्ता,मनु गुप्ता तरुण वर्मा सौम्य,सचिन अग्रवाल ललित जैन,सुमित गर्ग,संजय अग्रवाल,अंकुर अग्रवाल,पंकज अग्रवाल,संजीव चतुर्वेदी,दीपक अग्रवाल,कन्हैया गुप्ता व ब्रह्म कुमार पोरवाल प्रमुख रूप से शामिल रहे।

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।