इटावा – आगामी गणतंत्र दिवस की सुरक्षा व्य़वस्था के दृष्टिगत इटावा के तेज तर्रार एसएसपी संजय कुमार द्वारा भारी संख्य़ा में पुलिस बल के साथ शहर क्षेत्र के व्यस्ततम चौराहों, बाजारों आदि में पैदल गश्त किया गया । सर्वप्रथम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा शहर के ईदगाह चौराहा से पैदल गश्त प्रारंभ कर चौगुर्जी, शास्त्री चौराहा होते हुए थाना फ्रेण्डस कालोनी क्षेत्र के विजय नगर चौराहा पर समाप्त किया गया । इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कोचिंग सेन्टर, मॉल, रेस्टोरेन्ट एवं शराब की दुकानों को चैक कर किसी भी संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु के दिखायी देने पर तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित करने हेतु अवगत कराया गया । साथ ही महोदय द्वारा यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 02 मोटरसाइकिलों का चालान कराया गया तथा उनको यातायत नियमों के पालन करने हेतु निर्देशित किया गया । पैदल गश्त के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा जनता से संवाद कर उनको सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया गया। शहर में तेज आवाज वाली साइलेंसर वाली मोटरसाइकिल पर लगातार बड़ी कार्रवाई की जाएगी बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल पर नजर रखी जाएगी और तत्काल चालान किया जाएगा ।इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर कपिल देव सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर अमित कुमार सिंह , थानाध्यक्ष फ्रेण्ड्स कालोनी व अन्य पुलिस बल उपस्थित रहा ।
Share
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876473, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।