Friday, January 3, 2025

भरथना में नही थम रहा चोरी का सिलसिला,अज्ञात बदमाशों ने एक घर से नगदी-आभूषण किये पार,

Share

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी आदि की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है,जबकि कोतवाली पुलिस लगातार रात्रि गस्त में जुटा होने का दावा कर रही है। इसके बाबजूद अब-तक घटित हुई एक भी चोरी की घटना का भरथना पुलिस अभी तक कोई खुलासा नही कर सकी है।

आपको बतादें भरथना कोतवाली ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम बंधारा निनावा में बीती रविवार व सोमवार की मध्य रात्रि अज्ञात चार बदमाशों ने दो अलग-अलग स्थानों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने का जबर्दस्त प्रयास किया है जिसमें एक स्थान ग्राम बंधारा निनावा में बदमाश सफल हो गये और ग्रहस्वामी भरथना के भंसाली ज्वैलर्स के मुनीम सुरेन्द्र सिंह यादव पुत्र कोमल सिंह यादव के घर से सौने-चांदी के आभूषण व पांच हजार की नगदी समेट कर बदमाश चम्पत हो गए।
ग्रहस्वामी की पुत्र बधू रश्मी देवी पत्नी बस चालक देवेंद्र यादव ने बताया कि उसके ससुर सुरेन्द्र सिंह यादव,सास कमला देवी दो बच्चों हिमांशु 5 वर्ष व कु०रितिका 8 वर्ष के साथ एक अन्य कमरे में सोए हुए थे जबकि वह खुद अपने दो अन्य बच्चों कु०हैनिष 10 वर्ष व अभिषेक 8 वर्ष के साथ एक अन्य कमरे में सोई हुई थीं। उसके पति बस चालक होने के कारण रात्रि किसी शादी की बारात लेकर वाहर गये हुये थे। इसी रात्रि अज्ञात बदमाशों ने घर मे प्रवेश कर सभी कमरों की वाहर से कुंडिया बन्द करदी और बदमाशों ने ताला बन्द एक अन्य कमरे में रखे बक्सा अलमारी के ताले तोड़कर सौने चांदी के आभूषण व पांच हजार की नगदी चोरी करली। घटना के दौरान पूरा परिवार अलग-अलग कमरों में सोते रह गये। रश्मी देवी के अनुसार घटना की जानकारी परिजनों में ससुर की सुबह सवा तीन बजे तब हो सकी जब वे लघुशंका को दरवाजा खोलने का प्रयास करने लगे,लेकिन दरवाजे वाहर से बन्द होने पर परिजनों में हड़कम्प मच गया।
वहीं अज्ञात चार बदमाशों ने इसी ग्राम पंचायत के पड़ौसी ग्राम अड्डा निबासी पन्नालाल पाल पुत्र चिरौजी लाल पाल के घर लगे लोहे के चैलन में लगे ताले को काटकर चोरी की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया। इस बीच रात्रि दो बजे पड़ौसी भाई अवधेश पाल के जागजाने और ललकारने पर बदमाश अलग-अलग दो दिशाओं में भाग जाने में सफल ही गये।
घटना की सूचना पर भरथना पुलिस व फॉरनसिक टीम ने मौका मुआयना कर जांच पड़ताल शुरू करदी है। फिलहाल फॉरनसिक टीम को बदमाशों के कोई सबूत हाथ नही लग सके हैं।

रिपोर्ट  शिवांग तिमोरी भरथना

Ajay Kumar
Ajay Kumarhttps://etawahlive.com/
पिछले 15 वर्षों से इटावा की हर छोटी बड़ी खबर पर नजर, पत्रकारिता पेशा नहीं सिर्फ जूनून, जनता की असली आवाज़। Call – 9045483031, 8864901414
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।

Read more

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स