भरथना,इटावा। भरथना की समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा भरथना द्बारा रविवार को नगर की पोरवाल धर्मशाला में लगाए हए निःशुल्क शुगर एवं ब्लडप्रेशर जांच शिविर में मकर संक्रांति पर्व के पर्व 185 लोगों ने अपनी जांच कराकर निःशुल्क परामर्श प्राप्त किया। यह जांच प्रत्येक माह की 15 तारीख को निःशुल्क होगी है।
मकर संक्रांति पर्व पर तिल की पट्टी व रेवड़ी के पैकेट भी सभी आगंतुकों को वितरित किए गए।
इस अवसर पर परिषद अध्यक्ष डॉ०आर एन दुबे, सचिव राम प्रकाश पाल, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र पोरवाल, कृष्णा पैथोलॉजी स्टाफ डॉ०भगवान कौशल, संगठन सचिव सुशांत उपाध्याय,परिषद के सम्मानित सदस्य प्रकाश पोरवाल,सुभाषचन्द्र दुबे, सुनील कश्यप,पुनीत पांडे, अंकुर पुरवार,संजय माधवानी,रज्जो बिहारी, भानु वर्मा,श्यामजी पोरवाल,सुभाष श्रीवास्तव, अशोक पोरवाल आदि सदस्यों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही