Friday, December 27, 2024

क्षेत्र पंचायत की बैठक में सबा दो करोड़ की बनी कार्य योजना

Share

महेवा,इटावा। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार महेवा क्षेत्र पँचायत की बैठक ब्लॉक प्रमुख पवित्रा दोहरे की अध्यक्षता में और खण्ड विकास अधिकारी के कुशल संचालन में सम्पन्न हुई जिसमें आगामी वर्ष 2023 -2024 के लिए करीब सवा दो करोड़ रुपये की कार्य योजना बनाई गई। बैठक में बीडीसी सदस्यों एवं पदेन सदस्य ग्राम प्रधानो ने अपने-अपने प्रस्ताव के साथ विचार रखें व बैठक में वार्षिक कार्य योजना के लिये प्रस्ताव भी दिये।

बैठक में सबसे पहले खण्ड विकास अधिकारी व सचिव क्षेत्र पंचायत सूरज सिंह ने पिछली कार्य योजना को पढ़कर सुनाया जिसपर किसी ने कोई आपत्ति दर्ज नही कराई। वही एजेंडा पर निर्धारित बिंदुओं के बारे में चर्चा करते हुए नबादा खुर्दकला के क्षेत्र पँचायत सदस्य जितेंद्र सिंह ने गाँव मे अधूरे नाले को पूरा कराने व रास्ता बनबाने की माँग रखी,ग्राम मनियामऊ के प्रधान ने गांव में इण्टर लॉकिंग गली व नाली निर्माण,आहेरीपुर के अखिलेश वर्मा ने गौशाला एवं परिवार रजिस्टर की समस्या,पेवली प्रधान राजवीर सिंह ने गलियों में पशुओं के बांधने पर आपत्ति व ब्लॉक से एम आर की निकासी की समस्या के बारे में,बीडीसी ददोरा ने रास्ते बनबाने, क्षेत्र पँचायत सदस्य पुरावली सौरभ ने आवासों में धन बसूली की शिकायत दर्ज कराई।
सहायक विकास अधिकारी पँचायत श्याम वरन राजपूत ने सदन को अवगत कराया कि ब्लॉक में प्रत्येक शुक्रवार को तीन ग्राम पँचायतो में चौपाल का आयोजन होगा व पूरे ब्लॉक में बहादुरपुर घार, निवाड़ी कला और आहेरीपुर पँचायत का ओडीएफ़ प्लस में चयन किया गया है।
बीडीओ श्री सिंह ने सदन को अवगत कराया कि ब्लॉक में पीएम व सीएम आवास योजना के तहत साढ़े चार सौ लाभार्थी पात्र है जिनमे 401 लाभार्थियों का पैसा 20 जनवरी तक पहुँच जाएगा शेष की कार्यवाही जारी है वहीँ उन्होंने प्रधानों से पात्र लोगों की सूची बनाकर रखने का भी आवाहन किया।
उन्होंने प्रधानों से मंगलवार तक बैठक करके मनरेगा का लेवर बजट का प्रस्ताव ग्राम पँचायत बार देने का अनुरोध किया ।
विधायक प्रतिनिधि जीतू ठाकुर ने सदन के समक्ष गाँवो में बन रही पानी की टंकियों के द्वारा गलियों को खोदकर डाल देने की शिकायत की व ब्लॉक की बैठक में अन्य किसी विभाग के ब्लॉक व जिला स्तर के अधिकारियों के न आने पर पत्र लिखने का अनुरोध किया जिस पर बीडीओ ने जबाब मांगने का दावा किया है
जिला पँचायत अध्यक्ष अंशुल यादव के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद जितेंद्र दोहरे ने कहा कि ब्लॉक महेवा के लिए जिला पँचायत भी तत्पर है तथा पूरा सहयोग देने का भरोसा दिया है।
बैठक के शुरू जोन से पहले खण्ड विकास अधिकारी द्वारा सदन में केवल मूल रूप से क्षेत्र पँचायत सदस्य व प्रधानों को ही बैठने का अनुरोध किया गया तो दर्जन भर से अधिक प्रतिनिधि सभागार के बाहर हो गये वही बाहर खड़े कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति भी जताई तो खण्ड विकास अधिकारी ने बाहर निकलकर सभी को शांत किया व बात सुनकर निराकरण किया।
जिले के सबसे बड़े ब्लॉक में करीब दो सैकड़ा सदस्यों के मध्य ब्लॉक की खुली बैठक सचिव बीडीओ सूरज सिंह बड़े शांत परक रूप में कराई तथा अपने जिले स्तर के अधिकारी होने का पूरी प्रशासनिक क्षमता दर्शायी।
सदस्यों को जगह पर माइक पहुँचाकर सुनी समस्या किया समाधान
बीडीओ सूरज सिंह ने सभी सदस्यों को उनकी जगह पर ही माइक पहुँचाकर समस्या बताने तथा हर सदस्य की समस्या नोट कराई कुछ का मौके पर ही समाधान किया तो कुछ समस्याओं को कार्ययोजना में शामिल कर समाधान करने का भरोसा दिया।
ब्लॉक प्रमुख महेवा पवित्रा दोहरे ने बैठक के अंत मे सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए तीन माह बाद पुनः बैठक बुलाने का भरोसा दिया।
बैठक में प्रमुख रूप से प्रधान महेवा कुमुद सिंह, बम्होरा हरगोविंद,पेवली राजवीर,आहेरीपुर सँगीता वर्मा,अलियापुर बलवीर सिंह,इंद्रोसी रामनरेश यादव,भरयीपुर पम्मी यादव,चिन्डोली अनुपम पाल,अंदावा चरन सिंह यादव,नौधना प्रयाग नारायन कुशवाहा, जयमलपुर मुन्नू चौधरी, टकरूपुर विकास कठेरिया,इंद्रापुर प्रभा मिश्रा,क्षेत्र पंचायत सदस्य मिथुन पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

Ajay Kumar
Ajay Kumarhttps://etawahlive.com/
पिछले 15 वर्षों से इटावा की हर छोटी बड़ी खबर पर नजर, पत्रकारिता पेशा नहीं सिर्फ जूनून, जनता की असली आवाज़। Call – 9045483031, 8864901414
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।

Read more

spot_img

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स