Saturday, September 28, 2024
Homeखबरेचौ0 सुघर सिंह फार्मेसी कॉलेज के छात्र ने पास की जी पैट...

चौ0 सुघर सिंह फार्मेसी कॉलेज के छात्र ने पास की जी पैट परीक्षा

रिपोर्ट- प्रेम कुमार शाक्य

जसवंतनगर/इटावा। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा आयोजित जीपैट परीक्षा में चौ0 सुघर सिंह फार्मेसी कॉलेज के छात्र देवेश कुमार ने सफलता प्राप्त करके कॉलेज और अपने माता पिता का नाम रोशन किया।
कॉलेज के निदेशक डॉ राकेश सैनी ने जानकारी देते हुए बताया की कॉलेज के चतुर्थ वर्ष के छात्र देवेश कुमार ने जीपैट की प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता प्राप्त करके कॉलेज के कीर्तिमानों में एक नए पन्ने को जोड़ दिया। जी पैट की परीक्षा फार्मेसी में परास्नातक में प्रवेश के लिए होती है जिसमें सफल होने पर न सिर्फ उच्च संस्थानों में प्रवेश होता है बल्कि शासन द्वारा विशेष स्कॉलरशिप भी दी जाती है। छात्र की इस सफलता को सम्पूर्ण कॉलेज ने गर्व के साथ मनाया क्योंकि इस परीक्षा में चयनित होने के लिए छात्र जी तोड़ मेहनत करते हैं लेकिन उनकी सफलता कई बार रह जाती है।
इस मौके पर कॉलेज के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव ने कॉलेज का नाम रोशन करने पर छात्र को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर बधाई दी और शुभकामनाएं दी। अनुज यादव ने कहा कि आज का यह पल पूरी तरह से छात्र की मेहनत और कॉलेज के स्टाफ की मेहनत है जो छात्र/ छात्राओं के साथ लगातार मेहनत करके और उन्हें सही दिशा निर्देशन देकर इस तरह के एग्जाम के लिए तैयार करते है और उनकी सफलता की गारंटी को बढ़ाते है।
उन्होंने समस्त फार्मेसी स्टाफ को इस मौके पर बधाई दी। इस मौके पर प्राचार्य प्रदीप कुमार सहित अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहा।

इटावा का पोल

spot_img
spot_img
हमारा इटावा
प्रशासनिक अधिकारी
चिकित्सक

Advertisements

spot_img

आज की खबरें