‘नदी नाले ना जाओ श्याम पैंया परूं’ गाने की शूटिंग इटावा के बीहड़ में हुई थी। यह गाना फ़िल्म ‘मुझे जीने दो’ का हिस्सा है जो 1963 में रिलीज़ हुई। इस गाने को आशा भोसले ने गाया है और साहिर लुधियानवी ने इसके गीतकारी की है। जयदेव ने इस गाने का संगीत निर्देशन किया है। मोनी भट्टाचार्जी ने इस फ़िल्म की निर्देशन की है।
इस फ़िल्म के कास्ट में सुनील दत्त, वहीदा रहमान, निरुपा रॉय, राजेंद्र नाथ, सिद्धू, अनवर हुसैन, दुर्गा खोटे, तरूण बोस, मनोरमा, नाज़, सपरू, मुमताज़, वासी खान, मोहन चोटी, मधुमति, कूकू, कृष्ण धवन और असित सेन शामिल हैं। यह फ़िल्म सुनील दत्त की अजंता आर्ट्स द्वारा निर्मित की गई है और निर्माण कंपनी भी अजंता आर्ट्स है।
इटावा के बीहड़ में नदी के किनारे यह गीत शूट किया गया। यह गाना प्राकृतिक सुंदरता को अपने शब्दों में पिरोया है और आशा भोसले की मधुर आवाज़ ने इसे और भी प्रभावशाली बना दिया है। फ़िल्म ‘मुझे जीने दो’ ने अपनी कथा और संगीत की वजह से लोगों के दिलों में जगह बना ली थी।
गाना ‘नदी नाले ना जाओ श्याम पैंया परूं’ हर किसी के दिल को छू लेता है और अब तक अपनी प्रसिद्धि बनाए हुए है।