Saturday, September 28, 2024
Homeखबरेमैनपुरी फाटक अंडरपास पुल में अब नहीं होगा जलभराव –कुलदीप गुप्ता संटू

मैनपुरी फाटक अंडरपास पुल में अब नहीं होगा जलभराव –कुलदीप गुप्ता संटू

इटावा–शहर के प्रमुख मार्ग मैनपुरी आगरा रोड पर बने मैनपुरी फाटक अंडरपास पुल को बने कई वर्ष बीत गए हैं ।लेकिन जबसे इस अंडरपास पुल का निर्माण कार्य हुआ है तब से अब तक यहां हर वर्ष जनता व हर आने जाने वाले राहगीरों को बरसात के दिनों में मुसीबतों का सामना करना पड़ता था। क्योंकि यहां बारिश के दिनों अंडरपास में जलभराव हो जाने के कारण हजारों वाहन डूब कर खराब हो चुके हैं। इस अंडरपास में कई बार अधिकारी व जनप्रतिनिधि यहां जलभराव में मुसीबतों का सामना कर चुके हैं। जिससे जनता काफी नाराज रहती थी। लेकिन अब इस समस्या को निजात दिलाने की नगर पालिका से नवनिर्वाचित अध्यक्ष ज्योति गुप्ता व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कुलदीप गुप्ता संटू ने ठान ली है ।और स्वयं लगातार दिन रात कई घंटों बैठकर अपने देखरेख में निर्माण कार्य कराने में जुटे हुए हैं।
कुलदीप गुप्ता ने बताया लंबे समय से जनपद व इस जनपद में आने जाने वाले राहगीरों को यहां बरसात में जलभराव का सामना करना पड़ता था ।लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि 10 दिनों बाद इस मैनपुरी फाटक अंडर ब्रिज पुल में जलभराव नहीं होगा उन्होंने बताया हमने दिल्ली में अनेकों अंडरपास पुल बनाने वाले इंजीनियरों की मदद ली है। उन्होंने इस पुल का सर्वे किया और उन्होंने इसका पूरा नक्शा डिजाइन किया है। उसी आधार पर हम यहां निर्माण कार्य करवा रहे हैं ।10 दिनों में इस पुल का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा इसके लिए हम स्वयं यहां बैठकर अपनी देखरेख में इस अंडर ब्रिज पुल का निर्माण कार्य करवा रहे हैं। जल्द ही इस मैनपुरी फाटक अंडरब्रिज पुल की समस्या से निजात मिलेगी।

इटावा का पोल

spot_img
spot_img
हमारा इटावा
प्रशासनिक अधिकारी
चिकित्सक

Advertisements

spot_img

आज की खबरें