Saturday, September 28, 2024
Homeखबरेविद्युत विभाग के एम डी अमित किशोर ने अधिकारीयों के साथ ली...

विद्युत विभाग के एम डी अमित किशोर ने अधिकारीयों के साथ ली समीक्षा बैठक

इटावा: दक्षिणांचल विद्युत विभाग के एमडी अमित किशोर आज इटावा पहुंचे विकास भवन के प्रेरणा सभागार में विद्युत विभाग के समस्त अधिकारियों के साथ उन्होंने समीक्षा बैठक ली समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश सिंह मुख्य विकास अधिकारी प्रेणता ऐश्वर्या, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री प्रकाश सहित विधुत विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

एमडी अमित किशोर ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में शासन के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे और शहरी क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली देने के लिए विद्युत विभाग की तरफ से कई प्रयास किए जा रहे हैं जिसको लेकर पुराने जर्जर हो चुके तारों को विद्युत विभाग की तरफ से बदल वाया गया है वहीं उन्होंने जनपद में एक लाख नए कनेक्शन का लक्ष्य देते हुए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को नए कनेक्शन के लिए लोगों को जागरूक करने की जिम्मेदारी दी और प्रति कनेक्शन समूह की महिलाओं को सौ रुपए का मेहनताना दिलवाने की बात कही।

उन्होंने कहा कि विद्युत चोरी रोकने के लिए बिजली विभाग विद्युत मित्र बनाने जा रहा है विद्युत मित्र बिजली विभाग के अधिकारियों को विद्युत चोरी की सूचनाएं दे सकेंगे और उनके नाम को भी गोपनीय रखते हुए विद्युत विभाग चोरी करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी और कानूनी कार्रवाई करेगा।इटावा में बिजली चोरी की समस्या सबसे अधिक है जिसको कम करने की पूरी कोशिश करेंगे है ।

इटावा का पोल

spot_img
spot_img
हमारा इटावा
प्रशासनिक अधिकारी
चिकित्सक

Advertisements

spot_img

आज की खबरें