Saturday, September 28, 2024
Homeखबरेडीएम व एसएसपी ने किया अधिकारियों के साथ चंबल पुल का स्थलीय...

डीएम व एसएसपी ने किया अधिकारियों के साथ चंबल पुल का स्थलीय निरीक्षण

उदी इटावा– जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा व सदर एसडीएम विक्रम राघव ने आला अधिकारियों के साथ आज राष्ट्रीय मार्ग संख्या-92 पर स्थित चंबल नदी का पुल क्षतिग्रस्त होने की वजह से चंबल पुल का स्थलीय निरीक्षण किया।चंबल यूपी-एमपी सीमा को जोड़ने वाला एक अहम पुल माना जाता है।जो की ओवरलोड पुल की क्षमता से अधिक भारी वाहनों के आवागमन के कारण एक बार फिर क्षतिग्रस्त हो गया है।आपको बताते चलें डीएम अवनीश राय ने 8 जून से चंबल पुल को बंद करने के निर्देश दिए थे।जिलाधिकारी के आदेश पर सदर एसडीएम विक्रम राघव ने चंबल पुल का निरीक्षण किया था।एसडीएम ने निरीक्षण के बाद डीएम को रिपोर्ट सौंपी गई थी।आठ जून रात 12 बजे से चंबल पुल पर भारी वाहनों का आवागमन बंद करने का आदेश जारी किया गया था।जिसके बाद अधिक क्षतिग्रस्त होने के कारण अधिशाषी अभियन्ता राष्ट्रीय मार्ग खण्ड, लो.नि.वि. द्वारा चंबल पुल को 7 जून रात्री 12:00 बजे से भारी वाहनों का पूर्णता प्रतिबंध लगा दिया गया था।आपको बताते चलें की राष्ट्रीय मार्ग संख्या-92 पर स्थित चंबल नदी का पुल लगभग 50 वर्ष पुराना हो चुका है।एक बार फिर क्षतिग्रस्त होने की वजह से इसकी मरम्मत कराई जानी है।एक बार फिर डीएम ने निर्माण के निर्देश दे दिए है।पिलर संख्या छह पर मरम्मत के लिए प्रशासन की ओर से यह निर्णय लिया गया है।वही पुल से छोटे हल्के वाहनों का आवागमन जारी है।चंबल पुल स्थलीय निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी,एसडीएम मलखान सिंह,तहसीलदार श्रीराम यादव,पुलिस क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार वशिष्ठ सहित अन्य आला अधिकारी एवं कर्मचारीगण पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।

इटावा का पोल

spot_img
spot_img
हमारा इटावा
प्रशासनिक अधिकारी
चिकित्सक

Advertisements

spot_img

आज की खबरें