जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने अवगत कराया है कि कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के पत्र संख्या-115/सी०ई०ओ०-4-35/4-205 दिनांक 12 जनवरी 2026 के संदर्भ में अर्हता तिथि 01.01.2026 के आधार पर वर्तमान में चल रहे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 18 जनवरी 2026 (रविवार) को एक विशेष दिवस निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि उक्त तिथि को जनपद के समस्त मतदेय स्थलों पर बीएलओ द्वारा आलेख्य निर्वाचक नामावली का वाचन किया जाएगा। यह प्रक्रिया पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 4:00 बजे तक संपन्न होगी, जिससे मतदाता अपने नाम, विवरण की जांच कर सकें तथा आवश्यक संशोधन अथवा नए नाम जोड़ने की प्रक्रिया को पूर्ण कराया जा सके।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया है कि जिन भवनों में मतदेय स्थल स्थापित हैं, उन्हें 18 जनवरी 2026 को समय से खुलवाना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही सुपरवाइजर एवं बीएलओ के बैठने हेतु पर्याप्त फर्नीचर एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जाएं, ताकि कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो सके।
उन्होंने स्पष्ट किया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 के इस महत्वपूर्ण दिवस पर सभी सुपरवाइजर एवं बूथ लेवल अधिकारी अपने-अपने मतदेय स्थलों पर उपस्थित रहकर निर्वाचन संबंधी कार्यों का सफलतापूर्वक निष्पादन करें, जिससे मतदाता सूची को त्रुटिरहित एवं अद्यतन बनाया जा सके।

