वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में अनैतिक देह व्यापार, मानव तस्करी, भिक्षावृत्ति और बालश्रम उन्मूलन हेतु जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। टीम ने कस्बे की दुकानों, रेलवे स्टेशन और वर्कशॉप पर पोस्टर-पंपलेट चस्पा कर लोगों को जागरूक किया।
अभियान के दौरान 4 बच्चों से बालश्रम कराते हुए पाए जाने पर 4 नियोजकों को नोटिस देकर चेतावनी दी गई। इस दौरान आमजन को हेल्पलाइन नंबर 1090, 112, 181, 1076, 1098, 102, 108 और साइबर हेल्पलाइन 1930 की जानकारी दी गई।
प्रभारी एएचटी ने अपील की कि लोग बच्चों को स्कूल भेजें और यदि कहीं बालश्रम होता दिखे तो तत्काल चाइल्ड लाइन 1098 या आपातकालीन नंबर 112 पर सूचना दें। अभियान में थाना एएचटी प्रभारी प्रेमचन्द्र, एएचटी टीम व श्रम प्रवर्तन अधिकारी मौजूद रहे।