राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशों के क्रम में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को तहसील जसवंतनगर, सैफ़ई, ताखा एवं विकास खंड महेवा के बीएलओ एवं सुपरवाइजर को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
प्रशिक्षण सत्र में नामावली पुनरीक्षण से संबंधित सभी प्रक्रियाओं, दिशा-निर्देशों और समयबद्ध कार्य संपादन पर विशेष जोर दिया गया। अधिकारियों ने बीएलओ को पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने, अपात्र नाम हटाने एवं सुधार कार्य के लिए आवश्यक विधि-विधान की जानकारी दी।
अधिकारियों के अनुसार आगामी 13 अगस्त 2025 को तहसील सदर, चकरनगर एवं विकास खंड भरथना के बीएलओ/सुपरवाइजर को भी इसी प्रकार का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, ताकि पुनरीक्षण कार्य पारदर्शी एवं प्रभावी तरीके से पूरा हो सके।
इस अवसर पर संबंधित तहसील एवं विकास खंड के अधिकारी, प्रशिक्षक दल एवं सभी प्रशिक्षार्थी बीएलओ/सुपरवाइजर मौजूद रहे।