जनपद में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से आज पुलिस विभाग द्वारा एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व समस्त राजपत्रित अधिकारियों ने किया, जिसमें जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों ने अपने-अपने पुलिस बल के साथ भाग लिया।
अभियान के तहत समस्त थाना क्षेत्रों में प्रमुख चौराहों, सार्वजनिक स्थलों, बस अड्डों और रेलवे स्टेशन सहित संवेदनशील स्थानों पर संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की सघन जांच की गई। इस दौरान पुलिस द्वारा आने-जाने वाले वाहनों की तलाशी ली गई तथा बिना वैध कागजात, बिना नंबर प्लेट या संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त वाहनों पर कार्रवाई की गई।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार यह अभियान अपराध नियंत्रण, अवैध हथियारों, नशीले पदार्थों, फरार आरोपियों एवं असामाजिक तत्वों की पहचान हेतु चलाया गया। अभियान के दौरान आमजन को भी सतर्क रहने की अपील की गई और पुलिस के साथ सहयोग करने का अनुरोध किया गया।
पुलिस विभाग द्वारा जारी बयान में बताया गया कि भविष्य में भी इस प्रकार के अभियान समय-समय पर जारी रहेंगे, ताकि जिले में शांति, कानून व्यवस्था और जन सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।