Tuesday, August 5, 2025

जनपद में संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया

Share This

जनपद में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से आज पुलिस विभाग द्वारा एक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व समस्त राजपत्रित अधिकारियों ने किया, जिसमें जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों ने अपने-अपने पुलिस बल के साथ भाग लिया।

अभियान के तहत समस्त थाना क्षेत्रों में प्रमुख चौराहों, सार्वजनिक स्थलों, बस अड्डों और रेलवे स्टेशन सहित संवेदनशील स्थानों पर संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की सघन जांच की गई। इस दौरान पुलिस द्वारा आने-जाने वाले वाहनों की तलाशी ली गई तथा बिना वैध कागजात, बिना नंबर प्लेट या संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त वाहनों पर कार्रवाई की गई।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार यह अभियान अपराध नियंत्रण, अवैध हथियारों, नशीले पदार्थों, फरार आरोपियों एवं असामाजिक तत्वों की पहचान हेतु चलाया गया। अभियान के दौरान आमजन को भी सतर्क रहने की अपील की गई और पुलिस के साथ सहयोग करने का अनुरोध किया गया।

पुलिस विभाग द्वारा जारी बयान में बताया गया कि भविष्य में भी इस प्रकार के अभियान समय-समय पर जारी रहेंगे, ताकि जिले में शांति, कानून व्यवस्था और जन सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Share This
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स