जिला निर्वाचन से जुड़ी तैयारियों के क्रम में आज जिलाधिकारी द्वारा ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था का बाहरी निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान वेयरहाउस के चारों ओर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई तथा सुरक्षात्मक उपायों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट किया कि ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
निरीक्षण के समय जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे। प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया गया कि निर्वाचन संबंधी समस्त उपकरण पूर्ण रूप से सुरक्षित एवं व्यवस्थित स्थिति में रहें।