कृषि विज्ञान केंद्र इटावा में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, सदर विधायक सरिता भदौरिया और जिलाधिकारी रहे मौजूद
इटावा। कृषि विज्ञान केंद्र इटावा में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश की माननीय राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। इस अवसर पर इटावा की सदर विधायक सरिता भदौरिया, जिलाधिकारी इटावा,प्रभागीय वन अधिकारी सहित कई वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
सदर विधायक सरिता भदौरिया ने राज्यपाल का स्वागत करते हुए कहा कि उनका मार्गदर्शन जनपद के विकास और जागरूकता अभियानों को नई दिशा प्रदान करेगा। जिलाधिकारी इटावा ने केंद्र द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी और ग्रामीण क्षेत्र में हो रहे सकारात्मक परिवर्तनों को साझा किया।
कार्यक्रम में महिला स्वयं सहायता समूह, किसान प्रतिनिधि, छात्र-छात्राएँ और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। राज्यपाल ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल्स का अवलोकन भी किया और लाभार्थियों से सीधा संवाद किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण विकास, कृषि नवाचार और शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना रहा, जिसमें राज्यपाल की उपस्थिति ने इसे विशेष और प्रेरणादायक बना दिया।