इटावा:- लायंस क्लब इटावा द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण कार्यक्रम नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती ज्योति गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
बुधवार को आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में जी एम टी समन्वयक लायन अतुल भार्गव,एम जे एफ लायन तरन पाल सिंह कालरा,एम जे एफ लायन आशीष वर्मा, कोषाध्यक्ष लायन गौरव पोरवाल,लायन मनीष गुप्ता, लायन परिधि वर्मा,लायन आशीष पोरवाल तथा डी के इंटरनेशनल स्कूल की प्रबंध समिति ने विशेष सहयोग किया। अध्यक्ष लायन ज्ञान अग्रवाल ने सभी को सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।