Tuesday, May 20, 2025

ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति महेवा की बैठक खण्ड विकास अधिकारी यदुवीर सिंह की अध्यक्षता में की गयी

Share This

बकेवर:- मिशन वात्सल्य योजना के अन्तर्गत ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति महेवा की बैठक खण्ड विकास अधिकारी यदुवीर सिंह की अध्यक्षता में की गयी। उक्त बैठक मेंउ ग्राम सभा स्तर पर ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की दिनांक 28 अप्रैल से 09 मई तक आहूत की गयी बैठकों की समीक्षा तथा पात्र बच्चों की चयन प्रस्ताव पर चर्चा की गयी।

उक्त बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी सूरज सिंह के निर्देशन में पहुँचे संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता के द्वारा उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, प्रवर्तकता कार्यक्रम, दत्तक ग्रहण योजना, फॉस्टर केयर योजना, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना तथा अन्य बच्चों की समस्याओं के निस्तारण पर विस्तृत जानकारी दी गयी। उन्होंने प्रवर्तकता कार्यक्रम के पात्र 30 बच्चों के आवेदन पूर्ण कराये तथा उन्हें शीघ्र लाभान्वित किये जाने के संबंध में बताया गया।

बैठक में खण्ड विकास अधिकारी यदुवीर सिंह ने ऑपरेशन मुक्ति के अन्तर्गत बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ दिलायी। सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने बच्चों को समस्याओं से दूर पर समझाया गया। सदस्य राजू दुबे ने समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से पात्र बच्चों के चयन उनमें आ रही समस्याओं को दूर करने में अपनी ओर से सहायता दिये जाने पर समझाया गया। थाना के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी ने बच्चों को भय मुक्त होकर विद्यालय जाने व लौटने में आ रही समस्याओं से बचने में अपना पूर्ण सहयोग दिये जाने के संबंध में समझाया।

बाल विकास परियोजना अधिकारी मनोरमा पाण्डेय ने सभी आमंत्रित सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को अतिरिक्त बच्चों के चयन हेतु निर्देशित किया। जिला बाल संरक्षण इकाई के उमर मुर्तजा खॉंन, शिक्षा विभाग से प्रतिनिधि खण्ड शिक्षा अधिकारी, प्रतिनिधि चिकित्सा विभाग व समाज कल्याण आशीष बाजपेयी व परियोजना कार्यालय दीपक उपस्थित रहे।

Share This
spot_img
Shivam Shukla
Shivam Shuklahttps://etawahlive.com/
Almost 8 years of social media experience with social engagement preferred...
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स