Monday, May 19, 2025

इटावा में भीषण गर्मी का प्रकोप, दोपहर में सड़कें सुनसान तपती धूप और लू की लपटों से जनजीवन अस्त-व्यस्त

Share This

इटावा : मई का महीना चल रहा है और इटावा में भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है। सुबह 11:00 बजे से ही ठंडी हवा गर्म हवा में बदल जाती है और दोपहर तक तेज लू के थपेड़ों से लोग परेशान हो जाते हैं। गर्मी का प्रकोप इतना अधिक है कि दोपहर 12:00 बजे के बाद सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है। आम जनता धूप और लू से बचने के लिए घरों में दुबकी रहती है।

लोगों ने अपनाए गर्मी से बचने के उपाय

जो लोग मजबूरीवश घर से निकलते भी हैं, वे सिर पर गमछा या हैट लगाकर ही बाहर जाते हैं। इसके अलावा, नींबू की शिकंजी और गन्ने के रस की दुकानों पर लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है। गर्मी से राहत पाने के लिए लोग ठंडे पेय पदार्थों का सेवन कर रहे हैं स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को दोपहर की तेज धूप में बाहर न निकलने की सलाह दी है। साथ ही, डिहाइड्रेशन से बचने के लिए अधिक से अधिक पानी और तरल पदार्थों के सेवन की सिफारिश की गई है।

Share This
spot_img
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स