भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- छात्रों के स्वास्थ्य व सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए होली प्वाइण्ट एकेडमी में डिप्थीरिया एवं टिटनेस टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्राथमिक व जूनियर वर्ग के विद्यार्थियों को डिप्थीरिया एवं टिटनेस से सुरक्षा प्रदान करने हेतु निःशुल्क टीके लगाए गए।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम विशेष रूप से उपस्थित रही और बच्चों को टीकाकरण से संबंधित जानकारी भी दी गई। साथ ही शिक्षकों एवं अभिभावकों को भी बच्चों की नियमित स्वास्थ्य जांच और टीकाकरण के महत्व पर जागरूक किया गया। विद्यालय निदेशक डा0 प्रदीप चन्द्र पाण्डेय ने स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “इस प्रकार के आयोजन बच्चों के उज्ज्वल और सुरक्षित भविष्य के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। हम भविष्य में भी ऐसे स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे। शिविर के दौरान प्रधानाचार्य डॉ0 आर0के0 पाण्डेय, अमित श्रीवास्तव, अरूण मोटवानी, दीपक चौहान, अनुराग दीक्षित, आशीष दीक्षित, गौरव वर्मा, मोहित यादव, अनुराधा पाठक तथा विद्यालय प्रबन्धन समिति के छात्र-छात्राओं का विशेष योगदान रहा।