इटावा: विद्युत विभाग के निजीकरण के खिलाफ विद्युत कर्मचारियों का आंदोलन लगातार बढ़ता जा रहा है। कर्मचारी ने ज्ञापन देकर निजीकरण प्रक्रिया को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने जसवंतनगर से सपा विधायक व पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों को रखा।
संघर्ष समिति का आरोप “सरकार निजी कंपनियों को फायदा पहुंचा रही
विद्युत विभाग की संघर्ष समिति के संयोजक विवेक कुमार, सह-संयोजक आनंद पाल, गगन अग्निहोत्री, राहुल कुमार, पीयूष मौर्या और संघ सचिव वीरेंद्र सिंह समेत कई अधिकारियों व कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि सरकार निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए 1 मई से प्रदेश भर में 25 हजार से अधिक संविदा कर्मियों को हटा रही है। इससे न केवल कर्मचारियों में रोष है, बल्कि भीषण गर्मी में बिजली आपूर्ति बनाए रखने में भी दिक्कतें आएंगी संघर्ष समिति के नेताओं ने चेतावनी दी कि निजीकरण की प्रक्रिया से विद्युत वितरण व्यवस्था बाधित होगी और आम जनता को भी परेशानी उठानी पड़ सकती है। उन्होंने मांग की कि सरकार इस निर्णय पर पुनर्विचार करे और संविदा कर्मचारियों की बहाली सुनिश्चित