Monday, May 19, 2025

विद्युत कर्मियों नेनिजीकरण रद्द करने की मांद शिवपाल सिंह यादव को ज्ञापन सौंपा

Share This

इटावा: विद्युत विभाग के निजीकरण के खिलाफ विद्युत कर्मचारियों का आंदोलन लगातार बढ़ता जा रहा है। कर्मचारी ने ज्ञापन देकर निजीकरण प्रक्रिया को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने जसवंतनगर से सपा विधायक व पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगों को रखा।

संघर्ष समिति का आरोप “सरकार निजी कंपनियों को फायदा पहुंचा रही

विद्युत विभाग की संघर्ष समिति के संयोजक विवेक कुमार, सह-संयोजक आनंद पाल, गगन अग्निहोत्री, राहुल कुमार, पीयूष मौर्या और संघ सचिव वीरेंद्र सिंह समेत कई अधिकारियों व कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि सरकार निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए 1 मई से प्रदेश भर में 25 हजार से अधिक संविदा कर्मियों को हटा रही है। इससे न केवल कर्मचारियों में रोष है, बल्कि भीषण गर्मी में बिजली आपूर्ति बनाए रखने में भी दिक्कतें आएंगी संघर्ष समिति के नेताओं ने चेतावनी दी कि निजीकरण की प्रक्रिया से विद्युत वितरण व्यवस्था बाधित होगी और आम जनता को भी परेशानी उठानी पड़ सकती है। उन्होंने मांग की कि सरकार इस निर्णय पर पुनर्विचार करे और संविदा कर्मचारियों की बहाली सुनिश्चित

Share This
spot_img
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स