इटावा : चौधरी सुघर सिंह इंटर कॉलेज की मेधावी छात्रा मोहिनी ने उत्तर प्रदेश बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में शानदार सफलता हासिल कर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है। मोहिनी ने 96.40% अंक हासिल करके पूरे प्रदेश में तीसरा स्थानप्राप्त किया है इस उपलब्धि पर स्कूल प्रशासन, शिक्षकों और छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई। मोहिनी के इस सफलता पर विद्यालय में उत्साह का माहौल देखने को मिला
किसान पिता को बेटी पर गर्व
मोहिनी के पिता एक साधारण किसान हैं, लेकिन उनकी मेहनत और बेटी की लगन ने आज यह मुकाम हासिल किया है। मोहिनी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और स्कूल के मार्गदर्शन को दिया। उसने कहा, मेरे पिता जी ने हमेशा मेरा हौसला बढ़ाया और शिक्षकों ने मुझे सही दिशा दिखाई। यह सफलता उन्हीं की देन है।
मोहिनी की यह उपलब्धि न केवल उसके स्कूल बल्कि पूरे इटावा जिले के लिए गर्व का विषय है। उसकी मेहनत और समर्पण ने साबित किया है कि सही मार्गदर्शन और परिश्रम से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।