Friday, April 25, 2025

समाजवादी अल्पसंख्यक सभा ने पहलगाम आतंकी हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Share This

इटावा : समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष फरहान शकीलऔर उनकी कमेटी के सदस्यों ने आज जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों व निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शहीद स्मारक पर जाकर नम आँखों से शहीदों को याद किया और देशभक्ति के उनके बलिदान

oplus_1024

को सलाम किया।

यह कायराना हमला पूरा देश एकजुट है”फरहान शकील

फरहान शकील ने मीडिया से बातचीत में इस घटना को कायराना हमला बताते हुए कहा कि पूरा देश इस जघन्य आतंकी घटना की निंदा कर रहा है और शहीदों के परिवारों के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा इस हमले में जिन बहादुर जवानों और मासूम नागरिकों ने अपनी जान गँवाई, उनके परिवारों के साथ हमारी गहरी संवेदनाएँ हैं। यह आतंकवादियों की हार और देश की एकता की जीत है। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष हाशिम मिर्जा जफर हुसैन बाबू‌जैनुल आबदीन आरिफ हुसैन सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने शहीदों को भावभीली श्रद्धांजलि देते हुए आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की माँग की।

देशभर में आतंकवाद की निंदा, एकजुटता का संदेश

इस हमले के बाद पूरे देश में आतंकवाद की कड़ी निंदा की जा रही है। समाजवादी अल्पसंख्यक सभा ने भी अपने बयान में स्पष्ट किया कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता और देश की सुरक्षा व अखंडता सर्वोपरि है। उन्होंने सरकार से आतंकी घटनाओं को रोकने के लिए और सख्त कदम उठाने की अपील की।

Share This
spot_img
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स