Saturday, April 19, 2025

पर्यटन विकास की सौगात: 10 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास

Share This

इटावा : उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह*ने आज इटावा जनपद के पिलूआ महावीर मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जनपद के कई ऐतिहासिक धार्मिक स्थलों के विकास के लिए 8 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण किया और 2 करोड़ रुपये की नई परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इसके साथ ही, इटावा को पर्यटन हब के रूप में विकसित करने के लिए 22 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि स्वीकृत की गई है। लोकार्पित योजनाएँ 8 करोड़श्री महावीर मंदिर समेत कई प्राचीन मंदिरों का जीर्णोद्धार, परिसर का सौंदर्यीकरण और बुनियादी सुविधाओं का उन्नयन।

शिलान्यास 2 करोड़ नए पर्यटक सुविधा केंद्रों, पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्था का निर्माण भविष्य की योजनाएँ इटावा के ऐतिहासिक स्थलों को पर्यटन मानचित्र पर उभारने के लिए विशेष बजट आवंटन जयवीर सिंह ने कहा, इटावा की धार्मिक-सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करते हुए इसे पर्यटन का केंद्र बनाना हमारी प्राथमिकता है। यहाँ के मंदिर न केवल आस्था के प्रतीक हैं, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती देंगे। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता महामंत्री प्रशांत राव चौबे, शिवाकांत चौधरी सहित पार्टी के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
जनपद में चंबल नदी के किनारे बसे ऐतिहासिक स्थलों और मंदिरों को पर्यटन विभाग द्वारा हेरिटेज सर्किट से जोड़ने की योजना है, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

Share This
spot_img
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स