बकेवर:- थाना क्षेत्र के गांव बड़ी निवाड़ी में सोमवार की देर शाम दो मासूम बच्चों की मां ने गृहक्लेश से तंग फांसी लगाई, युवती के जिन्दा बच जाने की उम्मीद में पति सीएचसी उपचार के लिए ले गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया।
गांव बड़ी निवाड़ी निवासी गजनेश मजदूरी का काम करता है । सोमवार की देर शाम करीब आठ बजे वह घर में ही मौजूद था किसी बात को लेकर उसकी पत्नी अर्चना से तकरार हुई जिसपर अर्चना आवेश में उठकर कमरे के अंदर चली गई जहां उसने दुपट्टा को रोशन में बांध कर फांसी लगा ली।
पत्नी को कमरे में जाते देख पीछे से पति गजनेश भी मौके पर जा पंहुचा और उसने पत्नी को फांसी के फंदे पर लटका देखा तो जल्दी उसने उसे फांसी के फंदे से उतारा और उसके जिन्दा होने की उम्मीद में ग्रामीणों के साथ महेवा सीएचसी पर ले गया जहां कि चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीएचसी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची मृतक युवती का शव कब्जे में ले पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के दो मासूम बच्चे भी हैं।