बकेवर:- लखना नगरपंचायत कार्यालय एवं लखना देहात के पचपेड़ा मुहाल में स्थापित निर्माता डॉ०भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। नगरपंचायत अध्यक्ष गणेशशंकर पोरवाल ने कार्यक्रम का प्रारम्भ डॉ०भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके शुरू किया।
कार्यक्रम के एक दिन पूर्व कस्बा लखना में प्रत्येक गली व मुहल्ले सहित कस्बे के मुख्य मार्गों सहित लखना मंडी के ऐतिहासिक तालाब पर नगरपंचायत अध्यक्ष गणेशशंकर पोरवाल की उपस्थिति में सफाई अभियान चलाया गया।
कार्यक्रम में चेयरमैन गणेश शंकर पोरवाल ने संविधान निर्माता के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि भारतीय संविधान के प्रमुख वास्तुकार और देश के पहले कानून मंत्री डॉ. अंबेडकर की जयंती हर वर्ष 14 अप्रैल को मनाई जाती है। यह दिन समानता दिवस के रूप में भी जाना जाता है।
उन्होंने कहा कि महिलाओं के अधिकारों और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए डॉ. अंबेडकर ने जो कार्य किए, वे आज भी प्रेरणादायक हैं। उनका जीवन हमें एक समतामूलक समाज की दिशा में आगे बढ़ने का मार्ग दिखाता है। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने समाज में समानता और बंधुत्व के मूल्यों को आत्मसात करने की आवश्यकता पर बल दिया।
इस अवसर पर समीर दोहरी, अश्वनी त्रिपाठी, अर्पित पोरवाल, बृजेंद्र चौहान प्रताप पाल, संजू चौहान, संजीव कुमार, छैया सभास, छाया सभासद, राम लखन चक, गोलू चौहान, जगराम मिस्त्री, उपेंद्र, रोहित, रवि, विपिन, संजीव, गोपाल, हिमांशु सहित नगर पंचायत की कर्मचारी उपस्थित रहे।