बकेवर/लखना:- एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने लखना स्थित कालिका मंदिर का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ बकेवर थाना प्रभारी भूपेंद्र राठी, लखना चौकी इंचार्ज मंजीत दयाल मय फोर्स उपस्थित रहे। उन्होंने मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एसपी ग्रामीण ने पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत दी कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के निर्देश दिए गए। मंदिर परिसर में भीड़ को नियंत्रित करने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही गई।
एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने मंदिर प्रबंधन से भी वार्ता की और सुरक्षा संबंधी सुझावों पर चर्चा की। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि मंदिर परिसर में कोई संदिग्ध गतिविधि न हो और सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया जाए। इसके साथ ही तालाब पर अप्रिय घटना न हो इसके लिए गोताखोर और सेफ्टी ट्यूब की व्यवस्था की गई है।