Thursday, April 3, 2025

बकेवर के आदर्श नगर मुहाल के दिव्यांग रिषभ यादव का देश व एशिया में होने बाले खेलों में चयन हुआ

Share This

बकेवर:- उप्र पैरा एसोसिएशन के तहत स्टेट स्तर व देश स्तर पर दौड़ प्रतियोगिता को जीतकर चेन्नई में चयनित होकर दिल्ली के जबाहरलाल नेहरु स्टेडियम में “खेलो इंडिया गेम्स 2025” में 1500 मीटर दौड में स्थान प्राप्त करके सिल्वर मैडल प्राप्त किया, बकेवर कस्बा के आदर्श नगर मुहाल के दिव्यांग रिषभ यादव का देश व एशिया में होने बाले खेलों में चयन हुआ।

अब दिव्यांग रिषभ यादव एशिया के खेलों में अपनी किस्मत अजमाएगा। गुरुवार को राजबहादुर सिंह डिग्री कालेज के खेल मैदान में लखना के समाजसेवी द्वारा फूलमाला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर मिठाई खिलाकर सम्मानित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की गयी।

महेवा विकास खंड के ग्राम परसौली व हाल निवास बकेवर के मुहाल आदर्श नगर सरकारी अस्पताल के सामने लखना निवासी मुकेश यादव के दिव्यांग पुत्र रिषभ यादव ने स्टेट चैम्पियनशिप के लिए बीएल एग्रो स्टेडियम बरेली में 1 व 2 फरवरी 2025 तक रहकर 5000 व 1500 मीटर की दौड में प्रथम स्थान प्राप्त करके नेशनल चैम्पियनशिप के लिए चेन्नई के जबाहरलाल नेहरु स्टेडियम में 18 से 20 फरवरी 2025 तक रहकर 1500 मीटर की दौड में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इसके बाद इसका चयन खेलो इंडिया 2025 दिल्ली के लिए हुआ तो वहां पर 21 मार्च से 23 मार्च 2025 तक रहकर जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम में 1500 मीटर की दौड़ में सिल्बर मेडल प्राप्त करके चयन लिया गया है अब वह देश व एशिया के होने बाले खेलों में भी आने बाले समय में प्रतिभाग करने का काम करेंगे। इनके चयन से कस्बा लखना ही नहीं बल्कि जनपद इटावा व प्रदेश का नाम रोशन किया है।

इनका लखना स्थित राजबहादुर सिंह डिग्री कालेज मैदान में कस्बा के समाजसेवी धनंजय सिंह द्वारा गुरुवार की सुबह पहुंचकर मैदान पर फूलमाला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए बधाई दी। इसके अलाबा इनके कोच जंगबहादुर का भी ऐसी छुपी हुई प्रतिभा को खोजकर आज देश में प्रतिभाग करने के लिए तैयार करने पर बधाई दी। इस मौके पर अर्पित चौहान,देवेश चौहान,बैभव यादव सहित अन्य प्रतिभागी उपस्थित रहे।

Share This
spot_img
Shivam Shukla
Shivam Shuklahttps://etawahlive.com/
Almost 8 years of social media experience with social engagement preferred...
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स