बकेवर/लखना:- चैत्रसुदी नवरात्र के प्रारंभ होने में मात्र चार दिन शेष बचे हुए हैं लेकिन लखना बाईपास तिराहे से लेकर कालिका मंदिर तक सड़क पर अतिक्रमणकारियों का कब्जा अभी न तो हटाने की हिदायत दे गयी और न ही कोई जिम्मेदार अधिकारी ने अभियान चलाया जिसके चलते नवरात्रि में भीड़ को नियंत्रित करने में भारी दिक्कत का सामना करना पड सकता है।
लखना कालिका मंदिर पर नवरात्रि में लाखों देबी भक्तों के द्वारा आकर पूजा अर्चना की जाती है। इसके अलाबा हजारों की तादाद में झंडा भी मंदिर पर चढाये जाते हैं। वहीं लाखों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अन्य थानों का पुलिस फोर्स व पीएसी व महिला आरक्षियों व फायर बिग्रेड,यातायात पुलिस की तैनाती होती है। इसके बाद चैत्र पूर्णिमा से बिशाल मेले का आयोजन मेला ग्राउंड में लगाया जाता है।
झूला,खेल,तमाशे के अलाबा खानपान व घरेलू सौन्दर्य प्रसाधन सहित अन्य दुकानें भी लखना राजा की देखरेख में लगाने का काम किया जाता है। इसमें आसपास गांवों व कस्बों की भीड़ आती है। वहीं सबसे बड़ी दिक्कत लखना बाईपास तिराहे से लेकर कालिका मंदिर गुरु के तिराहे तक सड़क पर दुकनदारों के द्वारा तख्त बैंच टीनशैड लगाकर व सब्जी आढतों व दुकानों को लगाकर अतिक्रमण कर रखा है।
अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह के शनिवार को आने के बाद भी अतिक्रमण टस से मस दुकनदारों के द्वारा नहीं किया गया। अब चार दिन बाद नवरात्रि पर देबी भक्तों के आने का सिलसिला प्रारंभ हो जाएगा इस स्थित में भीड़ नियंत्रित करना पुलिस प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण होगा।