लखना:- नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता का कस्बा लखना में नगरपंचायत अध्यक्ष गणेश शंकर पोरवाल के नया नहर पुल स्थित आवास पर जोरदार स्वागत किया गया। साथ ही लखना में जगह- जगह फूल माला पहनाकर भाजपा नेताओं के द्वारा स्वागत किया गया। कस्बा में कई जगह आयोजित स्वागत समारोह कार्यक्रम में पहुंचकर कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से संवाद कर हर कसौटी पर खरा उतरने का नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने बादा किया।
इस मौके पर निर्वतमान विधायक सावित्री कठेरिया,पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया सहित जिले की भाजपा नेताओं की टीम एवं लखना सहित क्षेत्रीय भाजपा नेताओं की मौजूदगी रही।”