बकेवर:- भोगनीपुर निचली गंग नहर लखना की साफ सफाई के बाद निकाली गयी सिल्ट सड़क के फुटपाथों पर पड़ी होने से राहगीरों के लिए बबालेजान बनी हुई है। राहगीरों के निकलने पर सिल्ट के उडने से लोग बेहाल हैं। इस सिल्ट को हटवाये जाने की आसपास के गांवों के लोगों ने मांग की है। लखना कस्बा सहित ग्राम करौंधी,महिपालपुर,नन्दपुरा,महासिंहपुरा,मानपुरा,दुर्गापुरा के ग्रामीणों के द्वारा जिलाधिकारी इटावा से मांग की गयी है कि भोगनीपुर नहर की साफ सफाई के चलते निकली गयी नहर की रेत व मिट्टी युक्त सिल्ट को ठेकेदार द्वारा नहर के फुटपाथों पर ढेर लगा दी गयी है।
जिसके चलते इन गांवों के लोगों को राह निकलते समय धूल उडने से सिल्ट उड रही है। लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड रहा है। वहीं इस बारे में कुछ ग्रामीणों को एलर्जी की समस्या का सामना करना पडा है। इस सिल्ट को अगर अभी नहीं हटवाया गया तो गर्मी के मौसम में आंधी चलने से लोगों को डस्ट एलर्जी का सामना जमकर करना पडेगा। साथ ही लोगों को लखना बाजार करने आने पर भारी डस्ट उडने से दिक्कत का सामना करना पडेगा।
वहीं लखना में लगी पुराना नहर पुल से नया नहर पुल की सिल्ट भी वाहनों के सड़क से निकलने पर सिल्ट उडने से सडक के किनारे बने मकानों के अंदर तक जा रही है। लोगों की रंगाई पुताई भी खराब हो रही है। गृहणी साफ सफाई करते परेशान बनी हुई है। इस सिल्ट को गर्मी में चलने बाली तेज आंधी तूफान से पहले नहीं हटवाया गया तो राहगीरों सहित स्थानीय कस्बा के लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पडेगा।