Friday, April 4, 2025

होली और रमजान को लेकर जुमा की नमाज के समय में बदलाव

Share This

नगर में होली और रमजान के दूसरे जुमे को देखते हुए जुमा की नमाज के समय में बदलाव किया गया है। मस्जिद प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइंस के अनुसार, अब जसवंतनगर की मस्जिदों में जुमा की नमाज दोपहर 2 बजे अदा की जाएगी, ताकि किसी भी समुदाय को कोई असुविधा न हो।

गौलेवाली मस्जिद और मस्जिद ईदगाह इटावा के पेश इमाम मौलाना हाफिज कमालुद्दीन ने बताया कि शुक्रवार, 14 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा। इसी दिन रमजान का दूसरा जुमा भी है, इसलिए आपसी सौहार्द बनाए रखने और श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो, इस उद्देश्य से नमाज के समय में बदलाव किया गया है।

हर साल होली के दौरान मस्जिदों के आसपास अधिक भीड़ और चहल-पहल रहती है। ऐसे में नमाजियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए स्थानीय प्रशासन और धर्मगुरुओं के बीच चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया।

प्रशासन ने भी लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मस्जिदों और प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की योजना बनाई है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति न बने।

नगरवासियों से अपील की गई है कि वे एक-दूसरे की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करें और भाईचारे की मिसाल पेश करें। प्रशासन ने भी आश्वासन दिया है कि त्योहार और रमजान के मद्देनजर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी सतर्कता बरती जाएगी।

Share This
spot_img
Desk Etawah Live
Desk Etawah Livehttps://etawahlive.com/
इटावा से जुडी ख़बर हमें भेंजें, Email - etawah.news@gmail.com, Mob :- 7017876573
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स