इकदिल के चितभवन निवासी राखी पत्नी सत्य विजय पाल सिंह ने अपने जेवर चोरी होने की शिकायत पुलिस से की है। उन्होंने बताया कि वह 7 फरवरी को लखना नगर में अपने चाचा संजू के घर एक शादी समारोह में शामिल होने आई थीं। अगले दिन घर लौटने से पहले उन्होंने अपने जेवर एक बैग में रख लिए थे।
राखी के मुताबिक, जिस चारपाई पर उनका बैग रखा था, उसी पर चाचा संजू की रिश्तेदार सुधा और उनकी पुत्रवधू भावना बैठी थीं। इसी दौरान एक बच्ची रोने लगी, जिसे दूध पिलाने के बाद वह अपने ससुराल लौट आईं। जब उन्होंने बैग खोलकर जेवर निकालने की कोशिश की, तो देखा कि सभी जेवर गायब थे।
राखी ने अपने चाचा संजू को इसकी जानकारी दी। जब उन्होंने सुधा से पूछताछ की, तो सुधा ने अपनी बहू भावना पर जेवर निकालने का आरोप लगाया और जल्द ही वापस दिलाने का आश्वासन दिया। लेकिन बाद में वह अपने बयान से मुकर गई। अब पीड़िता ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।