Sunday, March 9, 2025

आगामी त्योहारों को लेकर इटावा में पुलिस और प्रशासन का फ्लैग मार्च, ड्रोन से रखी गई कड़ी निगरानी

Share This

आगामी त्योहार होलिका दहन, होली रंगोत्सव, रमजान और ईद-उल-फितर के मद्देनजर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी इटावा अवनीश कुमार राय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया।

फ्लैग मार्च शास्त्री चौराहे से शुरू होकर नौरंगाबाद चौराहा, तिकोनिया, सीओ चौराहा और पक्का तालाब चौराहे तक पहुंचा। इस दौरान ड्रोन कैमरों के माध्यम से शहर की सतत निगरानी की गई, जिससे किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा सके।

फ्लैग मार्च के दौरान जिलाधिकारी और एसएसपी ने आमजन को सुरक्षा को लेकर आश्वस्त किया और सभी नागरिकों से त्योहारों को शांति और सौहार्द के साथ मनाने की अपील की। उन्होंने स्पष्ट किया कि शांति व्यवस्था भंग करने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।इस मौके पर अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक नगर अभयनाथ त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी सहित पुलिस और प्रशासन के अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

यह फ्लैग मार्च जिले में शांति और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे नागरिक निश्चिंत होकर त्योहारों का आनंद ले सकें।

Share This
spot_img
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स