महेवा विकास खंड की ग्राम पंचायत उरेंग में स्थित गौशाला में गौवंशों के खाने के लिऐ चारा न होने के चलते गौवंश भूखे रहने के चलते गौशाला में लगी प्लास्टिक की पन्नी को खाने को विवश में गौशाला में अव्यवस्था के लिऐ गौवंश भूखे के कारण तड़प रहे है गौशाला में केवल गौवंशों के लिऐ पीने का पानी ही दिखाई दिया।
प्रदेश सरकार द्वारा गौशालाओं में गौवंशो के लिऐ अच्छे से अच्छे व्यवस्था की बात की जा रही है बावजूद इसके महेवा विकास खंड की ग्राम पंचायत उरेंग में स्थित गौशाला में खाने के लिऐ गौवंशो का चारा तक उपलब्ध दिखाई नहीं दिया भूख के कारण गौवंश बीमारी की चपेट में आते दिखाई दिऐ। जबकि गौशाला में न तो कोई केयरटेकर दिखाई दिया।
गौशाला के मुख्य गेट पर अंदर से ताला डाला मिला तो छोटे गेट पर बाहर से ताला पड़ा दिखाई दिया। वहीं गौशाला के अंदर गौवंश भूख के कारण गौशाला में पड़ी पन्नी का सेवन करते दिखाई दिये। भूख के कारण गौवंश बीमारी के चपेट में आते दिखाई दे रहे है। तो वहीं गौशाला के अंदर गौवंश के लिऐ खाने के लिऐ भूसा भी नहीं मिला।