बकेवर। जनता कॉलेज में सात और आठ मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक भव्य अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश-विदेश के कई वैज्ञानिक अपने शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे। इस सेमिनार में विज्ञान, नवाचार और उद्यमिता से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी।
कॉलेज प्राचार्य प्रो. डॉ. राजेश किशोर त्रिपाठी ने बताया कि इस दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का विषय ‘इनोवेशन, एंटरप्रेन्योरशिप और सतत विकास’ रखा गया है। इस आयोजन का उद्देश्य वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं और विद्यार्थियों को नवीनतम शोधों और नवाचारों से परिचित कराना है।
सेमिनार के मुख्य अतिथि जल संरक्षण के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले पद्मश्री उमाशंकर पांडेय होंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ वकील सीमा समृद्धि होंगी। इनके अलावा देश-विदेश के कई प्रतिष्ठित वैज्ञानिक व शोधकर्ता भी सेमिनार में भाग लेंगे।
इस आयोजन के दौरान विभिन्न विषयों पर शोधपत्र प्रस्तुत किए जाएंगे, जिनमें जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, नवाचार और उद्यमिता से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इसके माध्यम से छात्रों और शोधकर्ताओं को नए विचारों और प्रौद्योगिकियों को समझने का अवसर मिलेगा।