Saturday, July 5, 2025

प्रयागराज महाकुंभ से लौटते श्रद्धालु, भजन-कीर्तन और विजय भाव के साथ महसूस की आध्यात्मिक ऊर्जा

Share This

प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं में जहां जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है, वहीं स्नान कर लौटने वाले यात्री भी विजय भाव से गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। एनएच-19 से गुजरने वाले इन यात्रियों के अनुभव जानने के लिए हिंदुस्तान टीम हाईवे के पूर्वी छोर पर पहुंची, जहां शाम करीब पांच बजे जयपुर की दो बसें हाईवे किनारे खड़ी मिलीं।

बस से उतरकर कुछ महिलाएं ढोलक-मंजीरा की धुन पर भजन-कीर्तन कर रही थीं, तो वहीं पुरुष यात्री भोजन तैयार करने में जुटे थे। श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। इस दौरान बस में यात्रा कर रहे आकाश से बातचीत की गई, तो उसने बताया कि वह अन्य यात्रियों के साथ 20 फरवरी की शाम प्रयागराज कुंभ के लिए रवाना हुआ था।

सभी श्रद्धालु प्रयागराज में संगम स्नान करने के बाद अयोध्या धाम होते हुए वापस लौट रहे थे। आकाश ने बताया कि महाकुंभ में डुबकी लगाने से उन्हें अपार आध्यात्मिक शांति मिली और यह अनुभव जीवनभर के लिए अविस्मरणीय रहेगा।

श्रद्धालुओं का कहना था कि कुंभ स्नान के दौरान संगम में पुण्य की डुबकी लगाने का जो सौभाग्य मिला, उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है। इस यात्रा के दौरान उन्होंने कई संत-महात्माओं का आशीर्वाद भी प्राप्त किया और अब वे अपने घर लौटकर इस आध्यात्मिक ऊर्जा को परिवार और समाज के साथ साझा करेंगे।

Share This
Desk Etawah Live
Desk Etawah Livehttps://etawahlive.com/
इटावा से जुडी ख़बर हमें भेंजें, Email - etawah.news@gmail.com, Mob :- 7017070200
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स