खितौरा गांव से जिला पंचायत अध्यक्ष ने ऐतिहासिक साइकिल यात्रा को हरि झण्ङी दिखाकर रवाना किया। क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांव से होकर यात्रा निकाली गई।
बकेवर थाना क्षेत्र के खितौरा गांव से जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव ने रविवार दोपहर साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई। यात्रा क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांव से होकर निकल गई।यात्रा में इटावा संसद जितेंद्र कुमार दोहरे एवं पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस मौके पर सैकड़ो युवकों ने समाजवादी पार्टी जिन्दाबाद मुलायम सिंह यादव अमर रहे अखिलेश यादव जिन्दावाद के जयकारे लगाए।कस्बा बकेवर मे समाजसेवी बंटी यादव उर्फ प्रशान्त यादव व ज्वाला प्रसाद कठेरिया ने अंशुल यादव को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।
एतिहासिक साइकिल यात्रा खितौरा से शुरु हुई एक दर्जन से अधिक गाँव से होकर जगमोहनपुर के पास एक गेस्टहाउस मे समापन होगी। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य गौरव यादव पूर्व प्रधान जेपी दोहरे लालू पाल मिथुन भोजवाल आशीष यादव भोलू खांन पप्पी यादव के अलावा नेता एवं कार्यकर्ता क्षेत्र के सैकड़ो युवा मौजूद रहे।