बकेवर:- खेतो से जानवरो के लिए चारा लेकर लौट रही 65बर्षीय बृध्द महिला को वाइक सवार चालक ने भरईपुर गांव में अम्बेडकर पार्क के सामने टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल किया।इलाज के दौरान पीजीआई सैफई में महिला की मौत हो गई।
थाना क्षेत्र के ग्राम भरईपुर के रहने वाले श्रीकृष्ण ने बताया कि उनकी पत्नी सोमवती गुरुवार को अपने खेतो से जानवरो को चारा लेने गयी थी जब वह चारा लेकर वापस घर आ रही थी कि गांव स्थित अम्बेडकर पार्क के सामने पहुँची कि तभी वाइक सवार युवक तेजी व लापरवाही से चलाते हुए 65बर्षीय पत्नी सोमवती को टक्कर मार दी टक्कर लगते ही पत्नी सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गई परिजनो ने घटना की सूचना पुलिस को दी सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल महिला को एम्बुलेंस बुलाकर इलाज के लिए 50शैय्या अस्पताल बकेवर भिजवाया।
जहाँ चिकित्सक ने चेकप करने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।महिला की हालत में सुधार न होने के चलते जिला अस्पताल से पी जी आई सैफई रेफर कर दिया जहाँ इलाज के दौरान 65बर्षीय बृध्द महिला सोमवती की मौत हो गई। महिला की मौत की सूचना जैसे ही परिजनो को हुई तो वह रोने बिलखने लगे।
महिला की मौत की सूचना पीजीआई सैफई से बकेवर थाना पुलिस को दी सूचना पर उप निरीक्षक विनीत पाण्डेय पुलिस फोर्स के साथ पीजीआई सैफई पहुँचे और मृतक महिला का शव कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए इटावा भिजवा दिया।वाइक सवार युवक वाइक सहित भाग जाने में सफल रहा।