इटावा महोत्सव के तहत स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित जनपदीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में ग्रामीण अंचल की 10 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला सीसाहट और सारंगपुर की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें सीसाहट ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21-25, 25-13, 11-25 से सारंगपुर को हराकर खिताब अपने नाम किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व सीबीए अध्यक्ष संजय कुमार दुबे ने किया। समापन सत्र में वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य राजकिशोर बाजपेई ने विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया।
इस मौके पर कार्यकारिणी सदस्य विजय नारायण सिंघल, बृजेश चंद्र दीक्षित, प्रेम शंकर शर्मा और एच एस नकवी भी मौजूद रहे। प्रतियोगिता के संयोजक घनश्याम किशोर बाजपेई ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
प्रतियोगिता में ग्रामीण अंचल की टीमों ने अपनी प्रतिभा और खेल कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया। सीसाहट की टीम ने फाइनल में जीत दर्ज कर अपनी क्षमता का लोहा मनवाया। इस आयोजन ने खिलाड़ियों के उत्साह और खेल भावना को बढ़ावा देने के साथ ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया। उपस्थित दर्शकों ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए आयोजन की सराहना की।