इटावा। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर सदर विधायक सरिता भदौरिया के आवास पर भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में न केवल कवियों ने अपनी उत्कृष्ट कविताओं से समां बांधा, बल्कि उन्हें सम्मानित भी किया गया।
कवि सम्मेलन में गोविंद माधव शुक्ला, दीपचंद त्रिपाठी, निर्बल अनुराग असफल, देवेश शाखी, नंदू भदौरिया, रौनक इटावी, प्रशांत तिवारी, हर्ष शर्मा, निहारिका भदौरिया, कुमार मनोज, अवनीश त्रिपाठी और रोहित चौधरी जैसे प्रख्यात कवियों ने भाग लिया। इन सभी को उनके योगदान और रचनात्मकता के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में कवि नंदू भदौरिया ने अपनी कविता “तुम हो मीरा कलंक का करो सामना, तुम अहिल्या हो छल का करो सामना, जानकी सब समझने लगे हैं” सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं, रोहित चौधरी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा, “विपरीत परिस्थितियों में जनक नंदिनी को भी अग्नि परीक्षा देनी पड़ती है,” जो श्रोताओं के दिल को छू गया।
इस आयोजन में स्थानीय साहित्य प्रेमियों और गणमान्य व्यक्तियों की भीड़ उमड़ी रही। विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि यह आयोजन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति को समर्पित है, जो न केवल एक महान नेता थे, बल्कि एक अद्भुत कवि भी। उन्होंने इस अवसर पर साहित्य और कला को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।