बकेवर/लखना:- ठंड की दस्तक शुरू हो गयी है। गरीब, बेसहारा, जरूरतमंदों के लिए यह कठिन समय होता है। लेकिन कहते हैं न कि ईश्वर इस धरती पर किसी न किसी को निमित्त बनाकर जरूरतमंदों का ख्याल रखते हैं।
ऐसे ही तहसील चकरनगर के अंतर्गत ग्राम चकरपुरा के डीलर राजन सेंगर ने ठंड की हल्की शुरुआत में ही लखना व बकेवर में गरीबों के समक्ष आने वाली चुनौतियों को ध्यान रखते हुए लोगों को कंबल वितरण करना प्रारंभ किया।
डीलर राजन सेंगर की ओर से पहले भी जरूरतमंदों की मदद के लिए कम्बल वितरण सहित जरूरतमंदों की विविध सहायता कार्यक्रम पहले भी चलते रहे हैं। डीलर राजन सेंगर ने वार्तालाप के दौरान कहा कि गरीबों की सुधि लेने की प्रक्रिया पहले भी चलती रही है एवं आगे भी चलती रहेगी।
उन्होंने कहा कि ‘अपनी धरती एवं अपने लोगों की सामर्थ्यभर परवाह और मदद उनकी नियति में शामिल है। यह निश्चय और संकल्प है कि जितना हो सके, जब तक जीवन है, वह करता रहूँगा। ईश्वर ने जितना मुझे सौभाग्य दिया है, जिन कार्यों का हमें निमित्त बनाया है वह करते रहेंगे