Friday, October 3, 2025

चंबल पुल पर भारी खनन वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित

Share This

उदी। दो राज्यों के बीच प्रशासनिक सख्ती के बावजूद उदी चंबल पुल से भारी खनन वाहनों का निकलना जारी है। जर्जर हो चुके इस पुल की संरचनात्मक सुरक्षा और आम यात्रियों की जानमाल की सुरक्षा के मद्देनजर भिंड के डीएम ने सोलह चक्का से अधिक वजन वाले वाहनों को रोकने के आदेश दिए हैं।

डीएम भिंड संजीव श्रीवास्तव ने आदेश जारी करते हुए बताया कि 27 जून 2024 को डीएम इटावा से सशक्त आवागमन लागू किए जाने के बावजूद, भ्रमण के दौरान 15 और 16 दिसंबर की रात में 70 टन के भारी वाहनों को चंबल पुल से गुजरते हुए पाया गया। इसके अलावा, सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार सूचना मिल रही थी कि खनिज लदे ओवरलोड वाहन पुल से आवागमन कर रहे हैं।

डीएम भिंड ने बढ़ती ओवरलोडिंग को रोकने के लिए कवायद की और पाया कि 40 टन से अधिक वजन वाले वाहनों को रोक पाना संभव नहीं हो पा रहा है। इसलिए, चंबल पुल पर 16 चक्का से ऊपर के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया। बुधवार रात 10:00 बजे से लागू करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन इस पुनः संशोधन करते हुए गुरुवार को दोपहर 12:00 बजे से सभी 16 चक्का से अधिक बड़े वाहनों का चंबल पुल पर आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

डीएम भिंड के आदेश के बाद टोल अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे किसी भी दशा में 16 चक्का से अधिक बड़े वाहनों को पुल पर न जाने दें। इसके साथ ही, उत्तर प्रदेश की सीमा पर भी तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को इस संबंध में पत्र जारी किया गया है।

कुछ माह पूर्व चंबल पुल से 55 टन तक के खनन वाहनों को आवागमन की छूट दी गई थी, लेकिन बाद में पता चला कि इस पुल से निर्धारित सीमा से अधिक वजन वाले वाहन निकाले जा रहे हैं। डीएम भिंड ने 16 दिसंबर की रात को अचानक चंबल पुल का दौरा किया और पाया कि 70 टन के खनन वाहन भी पुल से गुजर रहे हैं, जिससे इस पुल को गंभीर खतरा हो सकता है।

इस पर उन्होंने पुल पर यातायात को लेकर सख्त प्रतिबंध लगाए हैं। इससे उम्मीद है कि चंबल पुल की संरचनात्मक सुरक्षा सुनिश्चित होगी और आम यात्रियों की जानमाल की सुरक्षा बनी रहेगी।

Share This
Desk Etawah Live
Desk Etawah Livehttps://etawahlive.com/
इटावा से जुडी ख़बर हमें भेंजें, Email - etawah.news@gmail.com, Mob :- 7017070200
spot_img
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

वोट करें

हमारा इटावा

झण्डा लगाने की कोशि‍श में पुलि‍सि‍या गोली के शि‍कार बने छह लोग

भर्थना के वि‍द्यार्थियों ने जुलूस नि‍काला। मवेशीखाने के मवेशियों  को मुक्‍त्‍ा कर दि‍या और  तहसील पर राष्‍ट्रीय झण्‍डा लगा दि‍या तथा रेल के तार...

शिक्षाविद

महेश चन्द्र तिवारी : संस्कृत शिक्षा के प्रवाहक, प्रमुख समाजसेवी

महेश चंद्र तिवारी जनपद के एक छोटे से गाँव रामनगर उसराहर ताखा इटावा में जन्मे। उनके पिता का नाम स्व. श्री नाथूराम तिवारी है...

राजनीतिज्ञ

राजनीति में कैसे पहुंचे मुलायम सिंह यादव,जाने पूरा किस्सा

नत्थू सिंह चौधरी ने प्रभावित होकर अपनी जसवंतनगर सीट को 1967 में दिया था मुलायम सिंह यादव को विधायक की चुनाव लड़ने के लिए मुलायम...

प्रशासनिक अधिकारी

जनता के साथ खड़े रहने वाले जिलाधिकारी इटावा शुभ्रांत कुमार शुक्ल(IAS)

शुभ्रांत कुमार शुक्ल का जन्म 1 जनवरी 1970 को उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद में हुआ। प्रारम्भिक जीवन से ही वे अध्ययन में अत्यंत...

प्रमुख संस्थान

आयुर्वेदिक चिकित्सा का सबसे विश्सनीय केंद्र पतंजलि चिकित्सालय, हर्षनगर, इटावा

पतंजलि चिकित्सालय, इटावा में सबसे पुराना और विश्वनीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय है। इस चिकित्सालय की स्थापना का मुख्य उद्देश्य लोगों को आयुर्वेद के माध्यम से...

चिकित्सक

डॉ आनंद सिंह कुशवाहा : बेहतरीन चिकित्सक, पर्यावरण के सरंक्षक और क्रिकेट प्रेमी

डॉ आनंद सिंह कुशवाहा, चिकित्सा अधीक्षक जिला पुलिस चिकित्सालय इटावा, का जन्म 6 जुलाई 1984 को हुआ। उनके पिता का नाम श्री सर्वेश कुशवाहा...

चर्चित व्यक्तिव

शब्दों के जादूगर स्व. व्रजेंद्र गौड़ का इटावा से फिल्मी दुनिया में फिल्मफेयर तक का सफ़र

व्रजेंद्र गौड़ का जन्म 1 अप्रैल 1925 को उत्तर प्रदेश के इटावा में हुआ। वे हिंदी सिनेमा के एक प्रतिभाशाली पटकथा और संवाद लेखक...

पत्रकार

नीरज महेरे, 30 वर्षों से पत्रकारिता जगत में सक्रिय एक बेबाक नाम

वरिष्ठ पत्रकार नीरज महेरे का जन्म इटावा जनपद की विधान सभा व तहसील जसवंतनगर  के बाउथ गाँव में हुआ। यह इलाका सांस्कृतिक और राजनीतिक...

टॉप आर्टिकल्स

शरद तिवारी की अनमोल सेवा, लावारिस शवों को दिलाई गरिमामयी विदाई

शरद तिवारी: एक समर्पित समाजसेवी इटावा में शरद तिवारी का नाम समाज सेवा और मानवता के प्रति उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए जाना जाता है।...

व्यवसायी

सर्वेश यादव : एक समर्पित समाजसेवी और सुरक्षा एजेंसी के प्रबंधक

सर्वेश यादव, जनपद इटावा ही नहीं पूरे प्रदेश की सबसे भरोसेमंद सिक्योरिटी एजेंसी "एस.के. ग्रुप ऑफ सिक्योरिटी सर्विस" के प्रबंधक हैं। वे एक व्यवहार...

समाजसेवी

पूर्व अधिकारी