बकेवर: भोगनीपुर निचली रामगंगा नहर के पुनर्स्थापना कार्य के दौरान सफाई का काम हाल ही में पूरा हुआ है। लेकिन, नहर से निकाली गई सिल्ट को सड़क के किनारे जमा कर दिया गया है, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है।
लखना, चन्द्रपुरा निहाल सिंह, गौतमपुरा और आसपास के गांवों के ग्रामीणों ने बताया कि सिल्ट से पूरी सड़क पटी हुई है। सड़क पर फिसलन होने के कारण दोपहिया वाहन सवार अक्सर गिरकर घायल हो रहे हैं। चौपहिया वाहनों को निकालने में भी काफी मुश्किल हो रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि जुरिया के शिवशंकर, चन्द्रपुरा निहाल सिंह के रामकुमार परिहार, इकनौर के मुन्ना, गौतमपुरा के करुणा शंकर त्रिपाठी, नगला शिव सिंह के राघवेंद्र सिंह और जैतपुरा के शैलेन्द्र त्रिपाठी सहित कई अन्य लोग इस समस्या से परेशान हैं।
सिंचाई विभाग के जिलेदार ने बताया कि नहर सफाई के दौरान निकाली गई सिल्ट की नीलामी प्रक्रिया के लिए जिलाधिकारी को रिपोर्ट दी गई है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि एक सप्ताह के भीतर सिल्ट को हटाकर सड़क को दुरुस्त कर दिया जाएगा।