भरथना: कस्बे में चोरी की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला मोहल्ला कृष्णा नगर का है जहां अलीगढ़ में तैनात एक दरोगा के घर को चोरों ने निशाना बनाया है। घर में ताले टूटे हुए मिले और कीमती सामान गायब था। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
पुलिस के मुताबिक, पीड़ित विनोद यादव यूपी पुलिस में दरोगा के पद पर कार्यरत हैं। इन दिनों उनकी पोस्टिंग अलीगढ़ में है। दो दिन पहले ही वह अपने परिवार समेत अलीगढ़ गए थे। घर में ताले बंद थे, लेकिन चोरों ने शनिवार की रात को ताले तोड़कर घर में घुस गए और नकदी, गहने और अन्य कीमती सामान पार कर लिया।
रविवार सुबह पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा हुआ देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। पीड़ित दरोगा के भांजे पंकज यादव ने बताया कि उनके मामा विनोद यादव पुलिस में दरोगा हैं और घर सूना देख चोरों ने घटना को अंजाम दिया है।
यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कस्बे के मोहल्ला टीला खुशहालपुर में एक घर में चोरी की घटना हुई थी। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्र के लोगों में दहशत है। लोग अपने घरों की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं। पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

