Thursday, December 26, 2024

फ्रेंड्स कॉलोनी का वार्ड 31 बनेगा जिले का पहला स्मार्ट पानी मोहल्ला

Share

इटावा। जिले का पहला स्मार्ट पानी मोहल्ला फ्रेंड्स कॉलोनी का वार्ड नंबर 31 बनने जा रहा है। इस वार्ड में 24 घंटे पेयजल आपूर्ति की सुविधा होगी। पानी की बर्बादी रोकने के लिए अत्याधुनिक सेंसर व्यवस्था लागू की जाएगी। इस पायलट प्रोजेक्ट पर 10.05 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, और काम जनवरी से शुरू होने की उम्मीद है।

वार्ड में नई पाइपलाइन बिछाई जाएगी। सेंसर और अन्य आधुनिक उपकरण लगाए जाएंगे ताकि नलकूप से पानी की बर्बादी रोकी जा सके। 2250 किलोलीटर का ओवरहेड टैंक बनाया जाएगा। आग बुझाने के लिए वार्ड के बीचोंबीच बड़ा वॉल्व लगाया जाएगा, जिससे आगजनी की स्थिति में तुरंत बड़ी पाइपलाइन जोड़कर पानी की आपूर्ति की जा सके।

फ्रेंड्स कॉलोनी के वार्ड 31 में 1127 परिवारों की लगभग 5500 आबादी को 24 घंटे पानी की सुविधा दी जाएगी। यह प्रोजेक्ट जिले में अपनी तरह का पहला कदम है, जो स्मार्ट जल आपूर्ति प्रणाली को लागू करेगा। जल निगम के एक्सईएन रेहान फारूकी ने बताया कि इस परियोजना के लिए तैयारी जोर-शोर से चल रही है। जनवरी में काम शुरू होगा, जिसमें पाइपलाइन बिछाने, सेंसर लगाने और वॉल्व स्थापित करने जैसे कार्य किए जाएंगे।

इस पायलट प्रोजेक्ट की सफलता से शहर के अन्य वार्डों में भी ऐसी सुविधाएं शुरू करने का रास्ता खुल सकता है।

Desk Etawah Live
Desk Etawah Livehttps://etawahlive.com/
इटावा से जुडी ख़बर हमें भेंजें, Email - [email protected], Mob :- 7017876573
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।

Read more

spot_img

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स