इटावा। लखनऊ के चौक स्टेडियम हाल में 6 से 8 दिसंबर तक आयोजित राज्य स्तरीय सब जूनियर कराटे चैंपियनशिप में इटावा के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया।
प्रतियोगिता में मोहम्मद कफील ने टीम का नेतृत्व किया। जिले से चयनित तीन बच्चों ने भाग लिया और पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। 10 वर्ष में 35 किग्रा भार वर्ग: जैनव फातिमा ने रजत पदक जीता। 9 वर्ष में 30 किग्रा भार वर्ग: खुशनूर ने कांस्य पदक अपने नाम किया। 10 वर्ष में 30 किग्रा भार वर्ग: अनन्या ने शानदार प्रदर्शन किया और प्रतिभा प्रमाण पत्र प्राप्त किया।
चैंपियनशिप के पहले दिन आयोजित राज्य स्तर रेफरी और जज परीक्षा में भी इटावा के प्रतिभागियों ने सफलता हासिल की। मोहम्मद कफील ने रेफरी ए की परीक्षा पास की, जबकि फैजान कुरैशी, संध्या सक्सेना, और खुशी सागर ने जज श्रेणी की परीक्षा उत्तीर्ण की। सभी विजेताओं और सफल प्रतिभागियों को उत्तर प्रदेश कराटे संघ के सचिव जसपाल सिंह और रेफरी कमीशन के अध्यक्ष अनूप ने प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।