खनन अधिकारी प्रदीप कुमार ने आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर चेकिंग अभियान के दौरान अवैध खनन मौरंग से भरे चार डंपरों की जांच की। जांच के दौरान एक डंपर पर रॉयल्टी के कागजात नहीं मिले, जिसके चलते उसे सीज कर दिया गया। साथ ही 45 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। सीज किया गया डंपर पुलिस की अभिरक्षा में खड़ा कर दिया गया है।
सीओ नागेंद्र चौथे ने जानकारी देते हुए बताया कि चारों डंपरों को रोककर उनमें भरी गई मौरंग के कागजातों की जांच की गई। इनमें से तीन डंपरों के दस्तावेज सही पाए गए, जबकि एक डंपर के चालक के पास रॉयल्टी का कोई वैध प्रमाण नहीं था।
अवैध खनन और परिवहन पर सख्ती बरतते हुए प्रशासन ने इस मामले में कार्रवाई की है। तीन दिनों के भीतर डंपर चालक को दस्तावेज प्रस्तुत करने का समय दिया गया है, अन्यथा उस पर और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अवैध खनन और बिना वैध कागजात के परिवहन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।